विजली विल राहत योजना का प्रचार प्रसार किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। विद्युत उपखण्ड अधिकारी मसौली विमलेश मौर्य के निर्देश पर सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में विद्युत उपकेंद्र सिरौलीगौसपुर के अवर अभियंता राज मौर्य के नेतृत्व में बिजली बिल राहत योजना का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। यह योजना एक दिसंबर से शुरू हो रही है। इस पहल के तहत उपभोक्ताओं को योजना से संबंधित छूट की जानकारी दी जा रही है और उनसे बकाया जमा करने की अपील की गई है।इस योजना के पहले चरण में उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज माफी और मूलधन में 25 प्रतिशत की छूट मिलेगी। यह चरण एक दिसंबर से प्रभावी होगा।शुक्रवार को बिजली विभाग द्वारा सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को इस महत्वपूर्ण योजना के बारे में सूचित करना था।अवर अभियंता राज मौर्य ने बताया कि सरकार की इस महत्वपूर्ण ब्याज माफी योजना का प्रचार-प्रसार डिवीजन, सब-डिवीजन और उपकेंद्र स्तर पर किया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इसका लाभ उठा सकें। उन्होंने उपभोक्ताओं को बताया कि पंजीकरण के लिए 2,000 रुपये का शुल्क देना होगा, जिसे बाद में कुल जमा की जाने वाली धनराशि में समायोजित कर दिया जाएगा।उपभोक्ता विभागीय खंड, उपखंड कार्यालयों, कैश काउंटर, जनसेवा केंद्र, ऑनलाइन माध्यम से पंजीकरण करा सकते हैं। यह जागरूकता अभियान मरकामऊ, बदोसराय, खजूरी, शहरी रामसहाय, बांकीपुर सहित कई गांवों में चलाया जा रहा है।