राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ज़िला पंचायत रिसोर्स सेन्टर में सतत विकास लक्ष्य एवं पंचायत विकास सूचकांक पर ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुभारंभ

राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत ज़िला पंचायत रिसोर्स सेन्टर में सतत विकास लक्ष्य एवं पंचायत विकास सूचकांक पर ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुभारंभ

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों का प्रशिक्षण दिनांक 10 से 11 फरवरी 2025 तक ज़िला पंचायत रिसोर्स सेन्टर (डी पी आर सी) में आयोजित हुआ, प्रशिक्षण का शुभारम्भ जनपद के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया, प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे जनपद के सभी पांच विकास खण्ड के ब्लाक स्तरीय समस्त नोडल अधिकारी-खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत), सहायक विकास अधिकारी (आई.एस.बी.), सहायक विकास अधिकारी (कृषि), राजस्व विभाग से लेखपाल, शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया | डी पी आर सी, चित्रकूट के वरिष्ठ फैकल्टी सुजीत कुमार द्वारा प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि ग्राम पंचायते जब अपनी वार्षिक कार्ययोजना बनाये तब सभी सम्बंधित विभाग अपनी योजनाओ से कार्ययोजना को संतृप्त करते हुए एक बेहतर कार्ययोजना के निर्माण में सहयोग प्रदान करें, और पंचायते सतत विकास के लक्ष्य के अनुसार तय 09 थीम के आधार पर तैयार कर सके तदोपरांत ग्राम पंचायत एवं सम्बंधित विभाग (मुख्यतः 12 विभाग जैसे-कृषि, ग्राम्य विकास, शिक्षा, वन विभाग, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, महिला एवं बल विकास, पंचायती राज विभाग, तथा खाद्य एवं रसद विभाग) अपने कार्यो की सूचना एक ही पंचायत विकास सूचकांक पोर्टल पर फीड भी करना है, इसी के आधार पर ग्राम पंचायत की प्रगति का मूल्यांकन सुनिश्चित होगा और पंचायतो को दी जाने वाली राष्ट्रीय पंचायत पुरुस्कार भी सुनिश्चित होगा | प्रशिक्षक आदित्य द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं पी. डी. आई. को विस्तार से बताया गया|