राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, करवी, चित्रकूट में बाल दिवस का भव्य आयोजन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। कर्वी, चित्रकूट । राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर, करवी में बाल दिवस का उत्साहपूर्ण एवं गरिमामय आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन योगाचार्य संजय कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद न्यायाधीश, माननीय शेषमणि शुक्ला रहे, जिनकी प्रेरक उपस्थिति में बच्चों ने उत्साह और आत्मविश्वास का संचार किया,कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, वर्णिका शुक्ला,प्रधान मजिस्ट्रेट, किशोर न्याय बोर्ड, विदिशा भूषण, तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी, प्रगति गुप्ता उपस्थित रहीं,इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में सहायक अधीक्षक वीर सिंह,सहायक पर्यवेक्षण अधिकारी अंजना पोरवाल,सदस्य अर्चना श्रीवास्तव,सहायक अध्यापक मानवेंद्र मिश्रा,अभिषेक त्रिपाठी,अनीमेष मिश्रा,परामर्शदाता दीपक शर्मा, संगीत प्रशिक्षक मुलचंद भी उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई बाल दिवस के अवसर पर बच्चों द्वारा विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत, नृत्य, चित्रकला तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियाँ प्रस्तुत की गईं। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित किए गए तथा विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।