मार्गशीर्ष अमावस्या मेला के अवसर पर एएसचेक रेंज बांदा ,डॉग स्क्वाड व एलआईयू की सयुक्त टीम द्वारा रामघाट व मेला क्षेत्र में सघन चेकिंग की गई
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में क्षेत्राधिकारी प्रज्ञान अजेय कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण में उ0नि0 शिवसागर तिवारी के नेतृत्व में मार्गशीर्ष अमावस्या मेला के अवसर पर रामघाट,निर्मोही अखाड़ा व मेला क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर एएसचेक टीम बांदा, डॉग स्क्वाड एवं एलआईयू की संयुक्त टीम द्वारा सघन चेकिंग कराई गई।