ब्लाक सभागार में वन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

ब्लाक सभागार में वन विभाग द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। ब्लाक सभागार सिरौलीगौसपुर में वन रेंजर रानी बाजार के संयोजन खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता के संयोजन में वृहद वृक्षारोपण 2026 /27 को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया जिसमें वनरेंजर रानी बाजार अल्पना पान्डेय ने वृहद वृक्षारोपण की रुप रेखा तैयार करने पर ग्राम पंचायत अधिकारी,/ग्राम सेवक, ग्राम प्रधान तथा बैठक में उपस्थित लोगों से विस्तृत रुप से चर्चा किया और कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। बुधवार को ब्लाक सभागार में सामाजिक वनिकी वन प्रभाग रामनगर रेंज द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण में विचार व्यक्त करते हुए वन रेंजर अल्पना पान्डेय ने कहा कि अगले वृक्षारोपण में बरगद,पीपल,आंवला,संहजन, महुआ,शीषम सागवन के अधिक से अधिक पौधे रोपित करवाये जांय जिससे आय दोगुनी होगी। डिप्टी वन रेंजर मनोज कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण से पूर्व जिन स्थानों पर वृक्ष रोपित किए जाने हैं।उसके लिए गड्ढों की खुदाई पूर्व में ही करवा लें। खंण्ड विकास अधिकारी संजीव गुप्ता ने कहा कि वृहद वृक्षारोपण के लिए गड्ढों की खुदाई कर उसमें कम्पोस्ट खाद आदि डालें जिससे पौध रोपण करते ही पौधे को उर्वरकता मिलते ही तेजी के साथ वृक्ष विकसित हो। सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज मिश्रा ने कहा कि धरा पर हरियाली स्थापित करने और प्रयूल्सन से बचने अच्छी आक्सीजन प्राप्त करने के लिए पीपल, बरगद, नीम,के अलावा आम बेल शीसम, यूकेलिप्टस आदि के वृक्ष रोपित करने के साथ साथ पेड़ों की नियमित रुप से सेवा करें। सहायक विकास अधिकारी कोआपरेटिव आशीष वर्मा, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण अभिषेक, ज्योती चौहान, कुलदीप वर्मा, सतीश वर्मा, राजेश कुमार रावत, तेजभान वर्मा, वीरेन्द्र तिवारी, मनीष शुक्ला, सुरेश चंद्र यादव, अनिल कुमार वर्मा, केदार नाथ वर्मा,रामहेत रावत, सुनील कुमार रावत आदि ग्राम प्रधान व प्रतिनिधि मौजूद रहे।