बाबा स्कूल में बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजॉल टेबलेट्

निष्पक्ष जन अवलोकन

बाबा स्कूल में बच्चों को खिलाई एल्बेंडाजॉल टेबलेट्

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के बाबा इन्टरनेशनल में आज सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया गया। बच्चों में कृमि संक्रमण को रोकने के लिए एल्बेंडाजॉल टेबलेट् खिलाई गई। डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस की शुरुआत 2015 में की गयी। यह एक ही दिन में क्रियान्वित किये जाने वाले सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। यह दिवस भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की एक पहल है जिसके उद्देश्य देश के प्रत्येक बच्चे को कृमि मुक्त बनाना है हम सब सरकार की इस पहल का समर्थन करते हैं। प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि इस दिन का उद्देश्य बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना है और उन्हें एक स्वस्थ और समृद्ध जीवन जीने में मदद करना है। इस मौके पर प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इधर नगर के श्री महेश बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भी आज राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के उपलक्ष में छात्र-छात्राओं को एल्बेंडाजोल गोली खिलाई गई।