बकाया धनराशि जमा न करने पर संम्पति होगी कुर्क -डीएम

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।जिलाधिकारी, चित्रकूट, पुलकित गर्ग द्वारा दिनांक 14.11.2025 को खनिज विभाग की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान पाया गया कि बालू/मोरम क्षेत्र ग्राम-बरुवा एहतमाली के गाटा संख्या-392/1 रकबा 17.7100 हे० के पट्टाधारक मे० काशी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी प्रो० अखिलेश कुमार पुत्र हरीशंकर, निवासी-103, बड़ी हाट, महोबा द्वारा रु० 8.35 करोड़ की बकाया धनराशि निर्धारित मद में जमा नहीं कराया गया है. जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी द्वारा नोटिस प्रेषित किया गया। बकाया धनराशि न जमा करने की दशा में मे० काशी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी प्रो० अखिलेश कुमार के विरुद्ध वसूली प्रमाण पत्र निर्गत कर सम्पत्ति कुर्क कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। वसूली प्रमाण पत्र निर्गत करने के उपरान्त मे० काशी कन्स्ट्रक्शन कम्पनी प्रो० अखिलेश कुमार के पक्ष में सम्पादित खनन पट्टा निरस्त किया जा सकता है तथा प‌ट्टाधारक को काली सूची में भी डालने की कार्यवाही की जा सकती है।