पंचायत भवन बड़ी मडैयन रुखमा खुर्द में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,

पंचायत भवन बड़ी मडैयन रुखमा खुर्द में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व  में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,
पंचायत भवन बड़ी मडैयन रुखमा खुर्द में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व  में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । आज दिनांक 27 सितंबर को पंचायत भवन बड़ी मडैयन रुखमा खुर्द में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें डॉ बद्री विशाल सिंह जी (MBBS) , फिजिशियन एण्ड सर्जन ने सभी मरीजों को देखा, व सलाह दी और सभी को निशुल्क दवा वितरण की गई। कार्यक्रम का आयोजन एड प्रखर पटेल (वरिष्ठ छात्र नेता) व कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी मुकेश कुमार ने किया। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में मुख्य रूप से डां बद्री विशाल सिंह, एड. प्रखर पटेल, मीरा भारती, समाजसेवी मुकेश कुमार, विमल सिह , मोहित पटेल, जगनन्दन, अश्वनी, इंद्रपाल, राजेश पटेल, ललक यादव, तीरथ, अतुल, संदीप, सुरिजभान यादव, विपिन कुमार, अमित, मुकेश कुमार सिंह, व सभी सहयोगी साथी मौजूद रहे। निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 150 मरीजों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया ।