दबंगों ने महिलाओं को दौडा दौडा कर पीटा पीड़ित पक्ष ने थाने पर की शिकायत

दबंगों ने महिलाओं को दौडा दौडा कर पीटा पीड़ित पक्ष ने थाने पर की शिकायत

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। बदोसराय थाना क्षेत्र में खेत पर काम करने गई एक महिला और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि दबंगों ने उन्हें जातिसूचक गालियां दीं, लाठी-डंडों से पीटा और महिला का मोबाइल फोन भी छीन लिया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। घटना गुरुवार की शाम करीब 4 बजे की है। बदोसराय निवासी रूबी पत्नी कमलेश गौतम अपनी सास राजवती के नाम दर्ज खेत गाटा संख्या 219, 343 व 233 की जुताई-बुवाई के लिए पति कमलेश, जेठानी दीपमाला और भांजी मनीषा के साथ गई थीं।रूबी के अनुसार, तभी उनके पटीदार और उनके मददगार रमेश, दिनेश पुत्रगण स्वर्गीय घनश्याम गौतम, राजेश पुत्र स्वर्गीय अशोक गौतम, अंकुर पाण्डेय और अंशु पाण्डेय पुत्रगण राकेश पाण्डेय लाठी-डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए। उन्होंने अवैध रूप से खेत पर कब्जा करने की नियत से हमला किया।आरोपियों ने उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। जब वे जान बचाकर भागे, तो आरोपियों ने मोटरसाइकिल से पीछा किया। बदोसराय चौराहे से पहले रामनगर रोड पर अली टेलीकॉम दुकान के पास अंकुर पाण्डेय ने रूबी का रियलमी मोबाइल फोन छीन लिया। आरोपियों ने धमकी दी कि यदि शिकायत की तो जान से मार देंगे।मारपीट में रूबी और उनके परिवार के सदस्यों के सिर, शरीर और हाथों में चोटें आई हैं। इस घटना को कई लोगों ने देखा। पीड़िता ने पहले 112 पुलिस को सूचना दी और बाद में बदोसराय थाने में पहुंचकर मुकदमा दर्ज किए जाने की गुहार लगाई है।