जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा रोडवेज बस स्टॉप बेड़ी पुलिया कर्वी का निरीक्षण किया गया।
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट ।जिलाधिकारी पुलकित गर्ग एवं पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह द्वारा रोडवेज बस स्टॉप बेड़ी पुलिया कर्वी का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज एवं बस स्टॉप में आवासीय भवन तथा डीजल फीलिंग आदि का कार्य कराए जाने वाली संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के सहायक अभियंता/अवर अभियंता उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान परिसर में काफी गंदगी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी ने आरएम को निर्देशित किये कि परिसर की समुचित साफ सफाई कराए, कहां की बस स्टॉप हेतु दिशा सूचक साईनेज बोर्ड आदि नहीं लगाए गए हैं कि यह पता चल सके की रोडवेज का बस स्टॉप कहां पर है, आरएम को निर्देश दिए गए कि यथाशीघ्र साईनेज बोर्ड लगवाए। आरएम द्वारा अवगत कराया गया कि बस स्टाफ से 160 बसो का आवागमन होता है। जिलाधिकारी ने कहा कि बसों के आवागमन हेतु जो स्क्रीन बोर्ड लगाया गया है उसमें बसो के आवागमन का समय गलत प्रदर्शित हो रहा है उसे सही कराए एवं आरएम को निर्देश दिए गए की सभी रोडवेज बस यात्रियों को बस स्टॉप पर आकर छोड़ेगी तथा वहीं से यात्रियों को लेकर गंतव्य स्थल के लिए रवाना होगी। बस स्टाफ के कार्य दाई संस्था आवास विकास बांदा द्वारा रोडवेज वर्कशॉप एवं आवास का निर्माण कराया जा रहा है टाइप के 6 आवास, टाइप 2 के 6 आवास, टाइप 3 के 3 आवास, टाइप 4 के 4 आवास, गार्ड रूम डीजल फीलिंग आदि कार्य सम्मिलित है। उक्त कार्य की स्वीकृति लागत 997.00 लाख है जिसकी सापेक्ष कार्यकर्ता संस्था को 390.00 लाख धनराशि अवमुक्ति की गई है कार्य प्रारंभ करने की तिथि 25 मार्च 2024 एवं कार्य पूर्ण करने की तिथि मांह दिसंबर 2026 है। निरीक्षण के दौरान कार्य प्रगति पर पाया गया। बस स्टॉप के संपूर्ण परिसर का निरीक्षण के दौरान पाया गया की सुरक्षा की दृष्टि से बस स्टॉप पर सीसीटीवी कैमरा आदि नहीं लगाए गए हैं और नहीं परिसर की साफ सफाई । जिलाधिकारी ने परिसर में नियमानुसार सीसीटीवी कैमरा एवं संपूर्ण साफ सफाई के निर्देशित किया गया। कार्यदाई संस्था के परियोजना प्रबंधक को निर्देशित किया गया कि निर्धारित टाइम लाइन के अनुसार मानक के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।