जलभराव को लेकर वार्ड 11 के लोगों ने किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन

जलभराव को लेकर वार्ड 11 के लोगों ने किया प्रदर्शन

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर के मोहल्ला संख्या आठ के वार्ड संख्या 11 में नाला चौक हो जाने से यहां जलभराव की समस्या बनी हुई। जिससे परेशान लोगों ने आज सोमवार को सड़कों पर आकर नगर पालिका परिषद के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। वार्ड निवासी श्यामलाल ने बताया कि उनके घर के पास एक नाला है जो सफाई ने होने के कारण पूरी तरीके से बंद हो गया है। जिससे नालियों का गंदा पानी उनके घर के सामने जमा हो रहा है। उन्होंने पालिका कर्मचारियों से कई बार शिकायत की परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निखिल ने बताया कि उन्होंने जलभराव की समस्या को लेकर पालिका प्रशासन के अधिकारियों को अवगत कराया है परंतु किसी ने ध्यान नहीं दिया। जिसके चलते लोग जलभराव की समस्या से परेशान है। नियमित रूप से सफाई न होने के कारण नाला चोक हो गया है और सफाई उन्हें खुद ही करनी पड़ रही है। इस मौके पर अनिल कुमार, फूलवती, श्यामलाल, विपिन कुमार, डीपी सिंह, रफीक, कल्लू, निखिल सागर, राहुल सागर, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।