जल संकट को लेकर ग्रामीणों ने जिला अधिकारी से लगाई न्याय की गुहार जिला अधिकारी की उपस्थित न होने से उपजिला अधिकारी ने ग्रामीणों को दिया आश्वासन
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट।पिछले पंद्रह दिनों से पाठा जलकल कर्वी से पाइप लाइन टूटी होने की वजह से पानी सप्लाई न आने के कारण,गांव में व्याप्त घोर जलसंकट के समाधान हेतु,माननीय जिलाधिकारी महोदय चित्रकूट से निवेदन करने के लिए अपने गांव चकौंध के ग्रामवासियों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा, जिलाधिकारी महोदय शिवशरणप्पा जी एन के अनुपस्थित होने के कारण,एसडीएम साहब को शिकायती पत्र सौंपा, एसडीएम साहब ने मौके पर ही अधिशाषी अभियंता जल कल से बात करके,दो दिन के अन्दर सप्लाई चालू कराने का आश्वासन दिया है,इस मौके पर डाक्टर अरविन्द कुमार,प्रमोद कुमार मौर्य,राकेश कुमार मौर्य,शनी मौर्य,डाक्टर काजू पटेल,अयोध्या प्रसाद,पप्पू वर्मा, बोधीलाल,राकेश वर्मा,रज्जू वर्मा,भरत कुमार,राजकुमार,मनोज कुमार,आशीष कुमार, रामविलास,मैयादीन,रिंकल यादव,मुन्ना यादव, विष्णु गौतम,पुनीत शर्मा,निर्भय सिंह आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे.! ????????????????✍️