गोबरिया में घटिया सड़क निर्माण पर ग्रामीणों का हंगामा
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । मुख्यालय से सटे गोबरिया गाँव में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा बनाई जा रही बेडीपुलिया‑गोबरिया मार्ग की गुणवत्ता को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर बिना तारकोल डाले सीधे डामर बिछा दिया गया, जिससे निर्माण के कुछ ही दिनों में कई जगहें उखड़ने लगी हैं। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री के उपयोग और मानकों की अनदेखी से करोड़ों रुपये की सरकारी धनराशि बर्बाद हो रही है। जब विरोध किया गया तो ठेकेदार के पति ने कथित तौर पर गाली‑गलौज और धमकी दी। इस संबंध में ग्रामीणों ने लिखित शिकायत जिलाधिकारी तथा उच्चाधिकारियों को भेजी है और पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि अधिकारी‑स्तर की निगरानी में सड़क की गुणवत्ता की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन करेंगे।