खेलो में चमके नन्हे सितारे, विजेताओं को मिला सम्मान

खेलो में चमके नन्हे सितारे, विजेताओं को मिला सम्मान

खेलों में चमके नन्हे सितारे: विजेताओं को मिला सम्मान

– कबड्डी, खो-खो व रस्सा-खींच में दिखाया दम, ट्रॉफी व मेडल से नवाजे गए प्रतिभागी

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । मलवां विकास खंड के संदीपनी पब्लिक स्कूल अदमापुर, कोरसम में आयोजित तीन दिवसीय खेल महोत्सव के तीसरे दिन बच्चों ने जोश और ऊर्जा के साथ शानदार प्रदर्शन किया। कबड्डी, खो-खो और रस्सा-खींच जैसी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विद्यालय प्रबंधक आशीष सिंह ‘जनसेवक’ ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि “खेल शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास की सबसे मजबूत नींव हैं। खेलेंगे तो खिलेंगे और आगे बढ़ेंगे।” उन्होंने बच्चों की प्रतिभा की जमकर सराहना की। कबड्डी बालिका वर्ग में जेबीएस विजेता रहा, जबकि बालक वर्ग में संदीपनी चैंपियन बना। खो-खो बालिका में संदीपनी विनर और सेंट मैरी रनर रही। खो-खो बालक वर्ग में संदीपनी विनर, एमडी इंटरनेशनल बिंदकी रनर रही। रस्सा-खींच बालिका वर्ग में सेंट मैरी ने पहला स्थान पाया, जबकि बालक वर्ग में जेडीएम महरहा प्रथम और संदीपनी द्वितीय रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल विजेंद्र सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया। मौके पर रजत गौतम, आलोक गौड़, करुणा शंकर पांडे सहित कई शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।