कोटवाधाम में आवारा कुत्तों व बन्दरों का आतंक
निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। सिरौलीगौसपुर। जिले के सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्रीकोटवाधाम में आवारा कुत्तों व बन्दरों का आतंक देखने को मिल रहा है।मेला परिसर से प्रसाद व खादय सामग्री ले जाने मे सतर्कता नहीं बरती तो बन्दर सामान तो छीन लेते हैं ही उनसे जबर्दस्ती करने पर काट लेते।इसी प्रकार पूरे गांव में दर्जनों आवारा कुत्तों के झुंण्ड मुख्य सडको पर दिखते हैं। सड़कों के बीचो बीच कब्जा तथा दुत कर देने पर काटने दौड लेते। मंगलवार को एक श्रद्वालु को कुत्तों ने काट लिया जिसका उपचार संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में कराया गया।