171 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न

171 जोड़ों ने लिए सात फेरे, सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन अजय रावत।। बाराबंकी। रामसनेहीघाट तहसील मुख्यालय स्थित मिनी स्टेडियम परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में कुल 171 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। इनमें ब्लॉक बनीकोडर के 51, दरियाबाद के 42, सिरौली के 48, पूरे डलई के 24, नगर पंचायत रामसनेही घाट के 2, सिद्धौर के 1 तथा हरख के 3 जोड़े शामिल रहे। इनमें से 5 जोड़ों का निकाह काजी द्वारा, जबकि शेष का विवाह गायत्री परिवार के पंडितों द्वारा कराया गया। मुख्य अतिथि मा. राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सामूहिक विवाह के लिए दी जाने वाली धनराशि 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दी है, जिससे नए दांपत्य जीवन के लिए मिलने वाली सामग्री और खाते में जाने वाली राशि में बढ़ोतरी हुई है। विशिष्ट अतिथि एवं प्रदेश महिला आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती अपर्णा यादव ने कहा कि सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस योजना से गरीब माता–पिता को अपनी बेटियों के विवाह की चिंता नहीं करनी पड़ती, क्योंकि सभी व्यवस्थाएँ सरकार द्वारा कराई जा रही हैं। ब्लाक प्रमुख दरिया बाद आकाश पान्डेय, चेयरमैन टिकैत नगर जगदीश प्रसाद गुप्ता आदि मौजूद रहे।