सूफी नगर हाईवे पर बड़ा हादसा खड़ी ट्रक में मारी टक्कर

सूफी नगर हाईवे पर बड़ा हादसा खड़ी ट्रक में मारी टक्कर

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही।

ऊंज। क्षेत्र के सुफीनगर हाईवे पर शनिवार को सायंकाल प्रयागराज से बिहार जा रही एक कार (BR 01 FZ 6253) ने हाईवे पर उत्तर पटरी पर खड़ी एक ट्रक (UP 35 H 4354) में भिड़ गई। कार में 6 लोग बैठे थे। जिसमें प्रवीण कुमार (54) और उनकी पत्नी सुमन देवी (48) और चालक श्याम कुमार (28) को चोट लगी हैं। तीनो की स्थिति सामान्य हैं। तीनो पटना के निवासी हैं। कार में बैठे अन्य लोगो को कोई चोट नहीं लगी. लोगों को चोट लगी हैं। भिड़ंत होने से कार का अगला हिस्सा पूरी तरह छत्तीग्रस्त हो गया हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस और एनएचएआई के लोगों ने कार को क्रेन से हटवाकर यातायात चालू कराया।