*शिक्षा चौपाल का हुआ भव्य आयोजन*

*शिक्षा चौपाल का हुआ भव्य आयोजन*

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत।। बाराबंकी।शासन की मंशानुसार उच्च प्राथमिक विद्यालय मौथरी विकासखंड बंकी के प्रांगण में शिक्षा चौपाल का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों को धरातल पर उतारना, अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक करना तथा विद्यालय और समुदाय के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विनय कुमार एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। ए आर पी लक्ष्मी सिंह एवं नलिनी मणि द्वारा मां सरस्वती का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन किया गया। विद्यालय के प्रधान अध्यापक एवं नोडल शिक्षक संकुल राजेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा चौपाल केवल एक बैठक नहीं बल्कि गांव के हर बच्चे के उज्जवल भविष्य का संकल्प है जब समुदाय विद्यालय से जुड़ता है तभी विद्यालय निपुण बनता है। इस अवसर पर विभिन्न टी एल एम से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका अवलोकन उपस्थित अभिभावकों एवं अतिथियों ने किया। ए आर पी लक्ष्मी सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि शिक्षा चौपाल के माध्यम से बेसिक शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाई जा रही है विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यालय में सकारात्मक शैक्षिक वातावरण विकसित हो रहा है कार्यक्रम के अंत में ग्रामीणों एवं अभिभावकों द्वारा बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजने तथा शिक्षा के प्रति जागरूक रहने की शपथ ली गई। इस अवसर पर कृष्ण कुमार पांडेय, बाल मुकुंद पाण्डेय, अनिमेष गुप्ता, नीलम वर्मा, अंजना वर्मा, प्राची वर्मा, पूजा, संध्या वर्मा, प्रदीप सिंह, जितेंद्र कुमार, पेशकार सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अकील अहमद, गजाला परवीन, ममता सिंह, छाया सिंह सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।