राजधानी दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के बनाए रखने हेतु पुलिस अक्षीक्षक चित्रकूट द्वारा वाल्मीकि आश्रम का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट । राजधानी दिल्ली में हुई विस्फोट की घटना के दृष्टिगत शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह द्वारा थाना रैपुरा क्षेत्रांतर्गत स्थित धार्मिक स्थल वाल्मीकि आश्रम का पुलिस बल के साथ भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस बल द्वारा आश्रम के आसपास के क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों, सामान एवं वाहनों की सघन चेकिंग की गई। चेकिंग का उद्देश्य जनपद में शांति, सुरक्षा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखना तथा आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम करना है। भ्रमण के दौरान प्रभारी निरीक्षक रैपुरा आशुतोष तिवारी, पीआरओ प्रदीप पाल एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।