युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। थाना कोतवाली करवी अंतर्गत करवीमाफी निवासी पूर्व प्रधान कल्लू प्रसाद के भतीजे की सड़क दुर्घटना में शनिवार को दर्दनाक मौत हो गई है। घटना की सूचना पाते ही पुलिस पहुंची और पंचनामा भरकर शव पीएम के लिए भेजा। मंदाकिनी तक देर शाम गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया । प्रधान कल्लू प्रसाद ने बताया कि मेरे भाई रावेन्द्र के पुत्र हर्ष वर्मा का चित्रकूट इंटर कॉलेज कर्वी के सामने एक्सीडेंट हो गया था, हर्ष अपने घर से पटेल तिराहा की ओर जा रहा था। सामने से एक कार तेज गति से टक्कर मार दिया जिससे हर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए, आनन फानन अस्पताल ले गए जहां से प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया वहां पर चार दिनों तक जीवन मौत से हर्ष जूझता रहा और शनिवार को उसकी मौत हो गई ।इस दुखद समाचार को सुनकर कर्वी माफी में शोक की लहर छा गई। पारिवारिक जनों में गहरा दुख व्याप्त हो गया इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पंचनामा भरकर पीएम कराया गया इसके बाद मंदाकिनी तक देर शाम अंतिम संस्कार हुआ मृतक हर्ष कुमार माता-पिता हुआ पूरे परिवार को और दो भाई दो बहनों को रोता बिलखता छोड़ गया। इस दुखद समाचार सुनकर सदर विधायक अनिल प्रधान सभासद शंकर यादव प्रदोष पटेल पीएम हाउस पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की।