मलौली इंडियंस ने जीता खिताबी मुकाबला

मलौली इंडियंस ने जीता खिताबी मुकाबला

निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर। क्षेत्र के मलौली गांव में चल रही एमपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के आखिरी दिन सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले खेले गए। फाइनल में मलौली इंडियंस ने किंग्स इलेवन को हराकर खिताब पर कब्जा किया। पहले खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में मलौली इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केसरी मिश्रा के ताबड़तोड़ 119रन व विवेक तिवारी के 46रनों की मदद से दस ओवरों के मैच में 177रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मलौली पैंथर की टीम ने मोनू के जबरदस्त 70रनों की पारी के बावजूद मलौली पैंथर की टीम 165रनों तक पहुंच पाई हालांकि उसको हार का सामना करना पडा। वहीं फाइनल मुकाबला मलौली इंडियंस व किंग्स इलेवन के मध्य खेला गया मलौली इंडियंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी दस ओवरों में विवेक तिवारी के 36रनों की सहायता से 116रनों का लक्ष्य दिया जवाब में किंग्स इलेवन ने 101रनों पर ही आल आउट हो गई।इससे पूर्व फाइनल मुकाबले का शुभारंभ सचिन मिश्रा ने फीता काटकर किया।इस मौके पर केसरी मिश्रा,रामकृपाल शुक्ला,विवेक मिश्रा मौजूद रहे।