बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की कांग्रेसियों ने मनाई जयंती
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर की कर्पूरी ठाकुर जी की जयंती कांग्रेस कैंप कार्यालय में पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रावेंद्र सिंह पटेल की अध्यक्षता में मनाई गई। सर्वप्रथम कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी कुशल सिंह पटेल एडवोकेट ने उनके चित्र पर माल्यार्पण किया और उपस्थित कांग्रेसियों ने भी उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको याद किया। गोष्ठी में सभी लोग ने बताया कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी पिछड़ों दलितों के लिए संघर्ष किया इसके बाद रामनगर ब्लॉक में देउंधा मंडल के भैरम देउंधा पहाड़ी के स्थान पर ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर खंगार की अध्यक्षता में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन हुआ । चौपाल को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने कहा जब तक इस नए कानून को वापस नहीं लिया जाता तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा कांग्रेस की पूर्व प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडेय ने कहा यह सरकार गरीब मजदूर के हितों को अनदेखी कर रही धर्म के नाम पर लोगों को गुमराह करने का काम कर रही है सभी लोग एकजुट होकर कांग्रेस के हाथों को मजबूत करें । जिला महासचिव कालीचरण राजपूत ने कहा हम पिछड़ों दलितों को इस सरकार में सबसे ज्यादा परेशान किया जा रहा है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष शिव शंकर खंगार ने आए हुए सभी ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया साथ ही सभी लोगों से अपील की मनरेगा कानून वापस लाने के लिए राहुल जी के हाथों को मजबूत करें वही कर्बी ब्लॉक दुवारी मंडल के भरकोर्रा ग्राम सभा में ब्लॉक अध्यक्ष जग जाहिर पटेल की अध्यक्षता में मनरेगा बचाओ संग्राम चौपाल का आयोजन हुआ ।इस मौके पर शिव गुलाम वर्मा चुनवाद प्रसाद विजयमणि त्रिपाठी सोहन प्रसाद धर्मपाल रामसुमेर भोला प्रसाद चंदन श्यामकली माया मीरा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।