बारा में विधायक ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की बांटी घरौनी

बारा में विधायक ने प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना की बांटी घरौनी

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

बारा प्रयागराज। तहसील मुख्यालय बारा खास में प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। विधायक बारा डॉ वाचस्पति ने क्षेत्र के बारा खास, अतरसुइया, घुर्मि, बैजला, सहित कई गांव के कुल दर्जनों ग्रामीणों को घरौनी प्रमाण पत्र वितरित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री के अमृत काल में कोई भी व्यक्ति आवास विहीन नहीं रहेगा। अभी तक आबादी की भूमि में रहने वालों के पास कोई भी घर से संबंधित कागजात नहीं होते थे। किंतु अब मोदी जी ने सभी के लिए घरौनी प्रमाण पत्र देकर ग्रामीणों को घर का मालिक बना दिया है। घरौनी प्राप्त करने वालों में मुख्य रूप से सोन कली, सुनील कुमार, रामचरित, राकेश कुमार, गया प्रसाद, विनोद कुमार, हजारी लाल, कमलेश कुमार, हौसला प्रसाद सहित दर्जनों ग्रामीण रहे। इस अवसर पर एसडीएम बारा जयजीत कौर मिश्रा, तहसीलदार बारा गणेश सिंह, श्यामू निषाद, इंस्पेक्टर राजेश सचान, मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी, ग्राम प्रधान संतोष जायसवाल, राजकुमार पटेल, संदीप पटेल सहित सैकड़ों संभ्रांत मौजूद रहे।