फ्यूचर लीडर्स स्कूल में छात्रों ने सीखे आग बुझाने के तरीके

निष्पक्ष जन अवलोकन

फ्यूचर लीडर्स स्कूल में छात्रों ने सीखे आग बुझाने के तरीके

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। फ्यूचर लीडर्स स्कूल में शुक्रवार को विद्यार्थियों को प्राकृतिक आपदा प्रबंधन और आग से बचाव के तरीकों के बारे में जागरुक किया गया। अग्निशमन विभाग से कार्यकर्ताओं ने विद्यार्थियों को आकाशीय बिजली गिरने और आग लगने पर क्या करना चाहिए। उन्होंने बताया कि यदि कहीं आग लगती है तो उसके लिए मुख्य तीन कारक होते है जलने वाली वस्तु, आक्सीजन और ताप। इन तीनों की उपस्थिति में ही आग लगती है। वही अग्निशामन यंत्र में जो केमिकल होते है, इसमें सोडियम, पोटेशियम, और बेरियम होता है। यदि किसी कारण आग लगती है तो सावधानी पूर्वक अग्निशमन यंत्र के माध्यम से आग को बुझाया जा सकता है। डायरेक्ट वीपी सिंह ने भी विद्यार्थियों को बताया कि आपदा प्रबंधन सभी बच्चों को सिखाना क्यों जरूरी है और इसे अपने परिवार में भी जाकर सभी को बताना चाहिए, ताकि विषम परिस्थितियों में वह घबराएं नहीं और अपने बुद्धि विवेक से कार्यों का प्रयोग कर आग को बुझाने का कार्य करें। इस मौके पर एमडी राहुल कुमार सिंह, प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह, एकेडमिक हेड सीके शर्मा, जूनियर कॉर्डिनेटर परमेंद्र सिंह, प्री-प्राइमरी कोऑर्डिनेटर राखी गुप्ता, डिसिप्लिन इंचार्ज बृजेशपाल सिंह समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।