प्रेमजाल में फंसाकर युवती से रेप, बनाया अश्लील वीडियो:जिंदगी बर्बाद करने के लिए वायरल किया, टूट गई तय हुई शादी

प्रेमजाल में फंसाकर युवती से रेप, बनाया अश्लील वीडियो:जिंदगी बर्बाद करने के लिए वायरल किया, टूट गई तय हुई शादी

निष्पक्ष जन अवलोकन विजय शुक्ला

प्रयागराज के उत्तरांव थाना क्षेत्र के एक गांव में शोहदें ने एक युवती की जिंदगी बर्बाद कर दिया। पहले शोहदें ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर युवती से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो बनाया। उसके बाद वीडियो को वायरल कर दिया जिससे युवती की तय शादी टूट गई।आपको बताते चलें कि क्षेत्र के एक गांव निवासी एक सीधी साधी युवती को उसी के गांव का ही एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा कर दुष्कर्म किया। फिर उसने चुपके से युवती के साथ अश्लील वीडियो बना डाला।साथ ही साथ कई अश्लील फोटो भी बनाया। शोहदें की कारतूस से परेशान पीड़ित पिता दूसरे जनपद में लड़का देख बेटी की शादी तय कर ली। युवती की सगाई हो गई। शादी की तारीख भी तय हो गई।कुछ ही महीने के बाद युवती की शादी होने वाली थी। लेकिन शोहदें द्वारा युवती के साथ बनाया अश्लील वीडियो और फोटो को युवती के होने वाले पति के मोबाइल फोन पर भेज दिया। ससुराल के लोग वीडियो और फोटो देख भड़क गए। फोन से युवती के पिता को सारी बातें बयां कर रिश्ता तोड़ने की बात कही तो युवती के घर मातम छा गया। वहीं युवती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।एक पल भी उसके आंसू थम नहीं रहे थे। दूसरे जनपद से आकर लोगों ने तय रिश्ता को तोड़ दिया यह सुन युवती फफक कर रोने लगी वही पीड़ित पिता के भी आंखों में आंसू आ गये। थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी का कहना है कि तहरीर मिली है जांचकर कार्यवाही की जायेगी।