पी एम श्री कम्पोजिट विद्यालय सहरी के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण
निष्पक्ष जन अवलोकन जितिन रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी।ट्विनिंग कार्यक्रम के अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय के बच्चों का शैक्षणिक भ्रमण पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय शहरी, विकासखंड सिरौली गौसपुर, में शासन के निर्देशानुसार कक्षा 6 से 8 तक अध्ययनरत विद्यार्थियों हेतु ट्विनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के 40 विद्यार्थियों—खुशबू, शिवानी, रिदा, काजल, रश्मि, पारुल, हिमांशु, हर्षित, अंकुल, आदित्य, राज, सलमान, रोहित, अरुण, पंकज सहित अन्य 16 बच्चों—को शैक्षणिक भ्रमण पर ले जाया गया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने श्री सुंदरलाल इंटर एवं डिग्री कॉलेज, औरैला, सैदनपुर, बाराबंकी का अवलोकन किया। इस अवसर पर बच्चों को विज्ञान प्रयोगशाला, स्मार्ट क्लास, बाल प्रयोगशाला, कंप्यूटर लैब, बागवानी, झूले, कक्षा शिक्षण तथा विद्यालय में संचालित विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग हेतु विद्यालय से सहायक अध्यापक सचिन जायसवाल, नीलेश कुमार तिवारी, राजन कुमार वर्मा तथा अनुदेशक कमरुज्जमा उपस्थित रहे। भ्रमण के दौरान श्री सुंदरलाल कॉलेज के समस्त स्टाफ एवं प्रबंधक श्री राकेश कुमार दीक्षित जी द्वारा बच्चों को विद्यालय की सुविधाओं की जानकारी देने तथा सहयोग प्रदान करने पर विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राकेश कुमार दीक्षित ने भविष्य में विद्यालय स्तर से आवश्यकता पड़ने पर यथासंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। यह शैक्षणिक भ्रमण बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक, प्रेरणादायी एवं अनुभव-संपन्न रहा।