दिवसीय विराट कुश्ती दंगल में प्रदेश स्तरीय पहलवानों की कुश्ती को देखने पंहुच रहे हैं क्षेत्रवासी

दिवसीय विराट कुश्ती दंगल में प्रदेश स्तरीय पहलवानों की कुश्ती को देखने पंहुच रहे हैं क्षेत्रवासी

निष्पक्ष जन अवलोक अजय रावत ।। सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। खजूरी गांव में दो दिवसीय अखिल भारतीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में आयोजित इस दंगल में कई प्रदेशों के पहलवानों ने भाग लिया।बुधवार को दंगल की सबसे महत्वपूर्ण कुश्ती अयोध्या हनुमानगढ़ी के महंत मनीरामदास और आगरा के सूरज पहलवान के बीच हुई। लगभग 10 मिनट तक चली इस कुश्ती में बाबा मनीरामदास ने 'मुल्तानी धोबी' दांव लगाकर विरोधी पहलवान को चित कर दिया। उनकी जीत के बाद दर्शकों ने बाबा मनीराम का उत्साहवर्धन किया और उन्हें पुरस्कार व माला पहनाई।अन्य कुश्ती दिल्ली के मोंटी पहलवान और संभल के फिरोज पहलवान के मध्य हुई, जिसमें मोंटी पहलवान विजयी रहे। हरिद्वार, उत्तराखंड के फकीर बाबा सहित अन्य पहलवानों ने भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। गुरुवार को आयोजित फाइनल कुश्ती के विजेताओं को प्रथम पुरस्कार के रूप में एक लाख एक हजार रुपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 51 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार के रूप में 21 हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। स्वर्गीय डॉ. रघुराज बहादुर सिंह और स्व. वीर विक्रम सिंह की स्मृति में आयोजित इस दो दिवसीय दंगल के पहले दिन बुधवार को क्षेत्र तमाम गणमान्य लोगों ने पहुंच कर पहलवानों का उत्साह वर्धन किया। दंगल में हिमांशु सिंह, कुलदीप सिंह राजबीर मिश्रा, लवलेश पंडित,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह 'शैलू', संरक्षक डॉ. उदय प्रताप सिंह 'प्रोफेसर साहब' और संयोजक डॉ. देव प्रताप सिंह 'अंशू' की देखरेख में दंगल का संचालन संदीप पहलवान ने किया।