ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर

शादी से लौटते वक्त हुआ हादसा, परिवार में मचा कोहराम

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

फतेहपुर । कानपुर–प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हुआ है। खागा कोतवाली क्षेत्र के मझटेनी गांव निवासी कुलदीप लोधी (28) पुत्र रामेश्वर अपने पड़ोसी रामनारायण के साथ बाइक से फतेहपुर स्थित जयरामनगर में भाई की साली की शादी में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे दोनों वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह फरीदपुर-उसरैना के पास पहुंचे, तभी तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी और बाइक को घसीटता हुआ आगे निकल गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि कुलदीप ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। वहीं रामनारायण गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है।कुलदीप की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी गुड्डन, भाई संदीप और मां श्रीमती का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना अध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे में शामिल वाहन को पकड़कर थाने में खड़ा किया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।