चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक दबोचा, भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन

चोरी के मोबाइल फोन के साथ एक दबोचा, भेजा जेल

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। पिछले डेढ़ माह पहले नगर की एक मोबाइल फोन की दुकान से एक चोर ने कीमती मोबाइल को चुराकर फरार हो गया। जिसके बाद दुकानदार ने बीते दिन इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद थाना पुलिस चोर की तलाश में जुट गई थी। जैसे की चोर ने मोबाइल फोन को चालू किया और पुलिस ने धर दबोचा। जिसको आज गिरफ्तार कर जेल भेजा है। क्राइम इंस्पेक्टर वीके मौर्य ने बताया कि करीब डेढ़ माह पहले नगर के जामा मस्जिद मार्केट के निकट स्थित राजा की मोबाइल दुकान से चोर सैमसंग अल्ट्रा S-24 चुराकर ले गया। जिसपर बीते दिन दुकानदार ने इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेटे हुए 24 घंटे के अंदर चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चेकिंग के दौरान अभियुक्त चन्दन झा निवासी बांस बरौलिया को वजीरगंज रोड पर सुनहरी लाल के टयूबवैल से एक मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। बताते है कि मोबाइल की कीमत करीब एक लाख पच्चीस हजार रुपये है।