हेमेंद्र सिंह समेत छह पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए

निष्पक्ष जन अवलोकन

हेमेंद्र सिंह समेत छह पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):-। 15 जनवरी को होने जा रहे तहसील बार एसोसियेशन के वार्षिक चुनाव के लेकर बुधवार को नामांपन पत्रों की जांच के बाद वापसी के लिए तिथि निधार्रित की गई। जिसमें किसी ने भी अपना नामांकन पत्र वापस नहीं लिया। अब 15 जनवरी को अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए मतदान किया जाएगा। बाकी छह पदों के लिए एक-एक नामांकन पत्र होने के कारण उन्हे चुनाव अधिकारी द्वारा निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया। चुनाव अधिकारी रामनाथ शर्मा ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये मुनीश सक्सेना और मुकेश कुमार सिंह और महासचिव पद के लिये वागीश बाबू और वृजेन्द्र भानु सिंह के मध्य चुनाव संपन्न कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपाध्यक्ष पद के लिये हेमेन्द्र कुमार सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिये सोमपाल सिंह, सहसचिव पद के लिये विपिन कुमार और पुस्तकालय अध्यक्ष पद के लिये श्रीराम और कोषाध्यक्ष पद के लिये देवसिंह, ऑडिटर पद के लिये संदीप कुमार सक्सेना का एक-एक ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया था। जिन्हे निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव अधिकारी ने बताया कि 15 जनवरी को बार के करीब 67 सदस्य अपने मताधिकार का प्रयोग सुबह 10 बजे से तीन बजे तक करेगें और उसके बाद मतों की गिनती की जाएगी। साथ ही उसी दिन परिणाम भी घोषित किया जाएगा।