ग्रापए ने डीएम एसपी को सौपा ज्ञापन

निष्पक्ष जन अवलोकन अनिल खटीक हमीरपुर। सीतापुर में एक समाचार पत्र के संवाददाता की दिन दहाड़े हुई हत्या के विरोध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सोमवार को जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को चार सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित सौंपकर पीड़ित पत्रकार के परिवार की सुरक्षा के साथ दोषियों को कड़ा दंड देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी के साथ एक करोड़ की सहायता देने की मांग की गयी। जिला महासचिव नंदकिशोर यादव की अगुवाई में ग्रापए ने डीएम एसपी को ज्ञापन सौपा। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार यादव, सुरेंद्र सिंह, कार्मेंद्र सिंह, अमित द्विवेदी, हिमांशु गुप्ता, हरीशराज चक्रवर्ती, दीपक यादव, वसीम सिद्दीकी, सुनील प्रजापति, शिवम शिवहरे, बृजेश श्रीवास्तव, अजय प्रजापति आदि पत्रकार मौजूद रहे।