गुणवत्ता विहीन सामग्री से हो रहा ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण

गुणवत्ता विहीन सामग्री से हो रहा ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण

गुणवत्ता विहीन सामग्री से हो रहा ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण

निष्पक्ष जन अवलोकन 

दिव्यांश प्रताप सिंह 

अमौली, फतेहपुर । बुढ़वा ग्राम सभा में बन रहा ग्रामीण स्टेडियम शुरू से ही सवालों के घेरे में है। 449.47 लाख की लागत से निर्मित हो रहा यह स्टेडियम गुणवत्ता विहीन सामग्री के उपयोग की वजह से चर्चा में है। शनिवार को जब भास्कर टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण सामग्री का जायजा लिया।पड़ताल में सामने आया कि निर्माण में लोकल सीमेंट, मानक से कम गुणवत्ता वाली मोरंग-गिट्टी, और सीमेंट का ग़लत अनुपात इस्तेमाल किया जा रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्टेडियम में थर्ड क्वालिटी का सामान लगाया जा रहा है, जिससे निर्माण टिकाऊ नहीं रहेगा। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी बड़ी लागत के बावजूद स्टेडियम बनाने में धांधली हो रही है। आने वाले समय में इसका उपयोग खतरे से खाली नहीं होगा। सरकारी रिकॉर्ड के अनुसार निर्माण कार्य 30 सितंबर 2024 से शुरू होकर 31 मई 2025 तक पूरा होना चाहिए था, लेकिन 29 नवंबर 2025 तक भी स्टेडियम अधर में लटका हुआ है। निर्माण की जिम्मेदारी यूपी कंस्ट्रक्शन एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन को दी गई थी, मगर देरी और घटिया निर्माण ने परियोजना की विश्वसनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से निर्माण की उच्चस्तरीय जांच और कार्रवाई की मांग की है। इस बाबत खण्ड विकास अधिकारी सुरेश कुमार शिवहरे ने बताया है कि जांच कराई जाएगी।