क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज मऊ में जागरूकता अभियान चलाकर बढ़ते साइबर साइबर अपराध,सड़क दुर्घटना एव मिशन शक्ति फेज-5 के बारे में विद्यार्थियों जागरूक किया गया तथा बढ़ते साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताये गये

क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज मऊ में जागरूकता अभियान चलाकर बढ़ते साइबर साइबर अपराध,सड़क दुर्घटना एव मिशन शक्ति फेज-5 के बारे में विद्यार्थियों जागरूक किया गया तथा बढ़ते साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताये गये
क्षेत्राधिकारी मऊ द्वारा महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज मऊ में जागरूकता अभियान चलाकर बढ़ते साइबर साइबर अपराध,सड़क दुर्घटना एव मिशन शक्ति फेज-5 के बारे में विद्यार्थियों जागरूक किया गया तथा बढ़ते साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताये गये

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में आज दिनांक 03.09.2025 को क्षेत्राधिकारी मऊ फहद अली द्वारा प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्गविजय सिंह,उ0नि0 वंशनारायण सिंह,एण्टी रोमियों टीम महिला आरक्षी काजल सिंह एवं पल्लवी सिंह की उपस्थिति में महामति प्राणनाथ डिग्री कॉलेज मऊ में जागरूकता अभियान चलाकर बढ़ते साइबर साइबर अपराध,सड़क दुर्घटना एव मिशन शक्ति फेज-5 के बारे में विद्यार्थियों को जागरूक किया गया तथा बढ़ते साइबर अपराध से बचने के उपाय भी बताये गये। जिसमें सभी छात्र/छात्राओं को साइबर अपराध से बचाव हेतु जानकारी दी गयी- 1.किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना अकाउंट विवरण,एटीएम कार्ड नम्बर,पिन नम्बर, सी0वी0वी0 तथा ओटीवी नम्बर,एस0एम0एस0 न बताये। 2.एटीएम कार्ड हमेशा अकेले प्रयोग करे,किसी अनजान व्यक्ति की मदद न लें । 3.अपनी व्यक्तिगत जानकारी किसी अनजान व्यक्ति को फोन,ई-मेल,एस0एम0एस0 फेसबुक,व्हाट्सएप पर कभी भी न दें। 4.आधार कार्ड,पैन कार्ड,राशन कार्ड,नयी सिम लेने के लिए कई बार फिंगर स्कैन न करें । 5.बोनस प्वाइंट,रिवार्ड प्वाइंट,कैशबैक,के0बी0सी0 आदि लुभावने ऑफर के लालच में अपना बैंक डिटेल फोन पर शेयर न करें। 6.किसी प्रकार का रिमोट एप्स जैसे टीमविवर,ऐनी डेक्स आदि किसी के कहने पर मोबाइल में इनस्टॉल न करें। 7. कम समय में पैसा डबल करने,क्रिप्टो में इन्वेस्टमेंट कर ज्यादा रिटर्न मिलने जैसे लुभावने स्कीम के लालच में न आयें। 8. फेसबुक,इस्टाग्राम,ब्लॉग,ट्विटर चैट रूम आदि जैसे किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म सोशल नेटवर्किंग साइटस पर अपनी निजी जानकारी जैसे घर का पता,फोन नम्बर,जन्मतिथि और जन्म स्थान आदि तथा वर्तमान लोकेशन कभी भी शेयर न करें। 9. पुलिस/साइबर अधिकारी के नाम की काल आने पर आपके बच्चे के द्वारा बलात्कार,किडनैपिंग का केस बता कर या आपके द्वारा पोर्न विडियों देखने का आरोप लगाकर आपसे पैसे की मांग की जाये तो बिलकुल न घबराये, और न ही कोई पैसे भेजें 10.साइबर अपराध की घटना होने पर टोल फ्री नं0 1930 पर तुरन्त कॉल करें। इसके पश्चात नजदीकी पुलिस स्टेशन और www.cybercrime.gov.in पर भी रिपोर्ट करने हेतु बताया गया। प्रभारी निरीक्षक मऊ दुर्ग विजय सिंह द्वारा स्कूल के बच्चों को वाहन को ओवर स्पीडिंग न करें, दो पहिया वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट का प्रयोग व तीन सवारी को न बैठाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग, सड़क पर वाहन चलाते समय स्टंट/खतरनाक ड्राइविंग/मोबाइल का प्रयोग न करने, दुर्घटना में घायल व्यक्ति की तुरंत मदद करने, नशे की हालत में वाहन न चलाने,लेन ड्राइविंग व अत्यधिक तेज हार्न का प्रयोग न करने, गलत तरीके से ओवर टेकिंग न करने, दाएं बाएं मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करने के बारे में बताया गया। इन सभी नियमों के पालन से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है। इसी क्रम में थाना मऊ एण्टी रोमियों टीम महिला काजल सिंह एवं पल्लवी सिंह द्वारा छात्र/छात्राओं को “एंटी रोमियो स्क्वायड” टीम के बारे में बताय गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों 1090 वूमेन पावर लाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर, 181 महिला हेल्पलाइन नंबर , 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर, 102 स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन नंबर ,108 एंबुलेंस सेवा हेल्पलाइन नंबर, 112 पुलिस आपातकालीन, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया गया तथा उन्हें सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया ।