आबकारी विभाग जनपद चित्रकूट की बडी कार्रवाई
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट। आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार एवं जिलाधिकारी पुलकित गर्ग के कुशल निर्देशन में जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत आज एक बड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। जिला आबकारी अधिकारी चित्रकूट के नेतृत्व में गठित आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-1 (कर्वी) एवं क्षेत्र-4 (राजापुर) की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम कपसेठी में संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान मौके पर लगभग 1800 किलोग्राम लहन बरामद किया गया, जिसे आबकारी टीम द्वारा नियमानुसार लहन को नष्ट कर दिया गया। टीम ने मौके से 210 लीटर अवैध कच्ची शराब जब्त की एवं उक्त प्रकरण में संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम, 1910 (यथा संशोधित) की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 03 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं और अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर विधिक कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी प्रशासन जनपद में अवैध मदिरा के व्यापार को जड़ से समाप्त करने हेतु प्रतिबद्ध है। इस प्रकार के आकस्मिक निरीक्षण और प्रवर्तन कार्य भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे ताकि जन-स्वास्थ्य एवं राजस्व बृद्धि सुनिश्चित की जा सके।