हरगांव कस्बे में काफी समय से चल रहा था धर्मांतरण बजरंगदल के साथ मौके पर पहुंच पुलिस ने किया कइयों को गिरफ्तार

निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। हरगांव कस्बे में काफी समय से चल रहा था धर्मांतरण बजरंगदल के साथ मौके पर पहुंच पुलिस ने किया कइयों को गिरफ्तार हरगांव सीतापुर--- हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव के मकान में काफी समय से धर्मांतरण का खेल चल रहा था।जिसकी सूचना मिलने पर बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने मकान को घेर लिया।काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस को सूचना देने पर हरगांव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कई महिला पुरुषों को गिरफ्तार कर लिया।मकान की तलाशी में बड़ी मात्रा में धर्मांतरण सामग्री व किताबें भी बरामद की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पीछे बने मकान में बनी चर्च में पुलिस की नाक के नीचे काफी समय से धर्मांतरण का कार्य चल रहा था।रविवार को मिली सूचना पर हरगांव पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर मकान में अवैध रूप से बंद कुछ कार्यकर्ताओं को छुडाते हुए वहां पर मौजूद पादरी सुरेश चंद्र पुत्र सटल्लू सहित छैःमहिलाओं व चार पुरूषों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में ईसाई धर्म संबंधित पाठ्य सामग्री भी बरामद की गई। यह चर्च स्टेट बैंक ऑफ इंडिया हरगांव के पीछे बने कथित पादरी सुरेश चंद्र रैदास पुत्र सटल्लू रैदास के मकान में काफी समय से चल रही है।सूचना पाकर बजरंगदल के जिला संयोजक अनुज भदौरिया ,जिला कोषाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, सीनू मिश्र ,सतीश कुमार, आदि बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने उक्त मकान को घेरकर पास गांवों के गरीब महिलाओ व पुरुषों को बरगलाकर हिंदू धर्म छोडवकर ईसाई बनाया जा रहा था।बजरंगदल के कार्य कर्ता सतीश कुमार मिश्र, मोनू सिंह, सत्येंद्र सिंह को कारण पूंछने पर पादरी सुरेश चंद्र पुत्र सटल्लू के व्दारा जबरिया बंधक भी बनाया गया जो सूचना देने पर पहुंची पुलिस बल के व्दारा छुडाया गया।पुलिस ने चर्च बने मकान से कई बाइबिलें,मजींरा, झुनझुना भी बरामद किया है।थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि तहरीर के अनुसार संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पकडे गए आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।