सेमराध में माघी पूर्णिमा पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

सेमराध में माघी पूर्णिमा पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी

निष्पक्ष जन अवलोकन।

अनिल तिवारी।

भदोही। जंगीगंज क्षेत्र के काशी प्रयाग के मध्य स्थित नई काशी सेमराधनाथ में माघी पूर्णिमा के मौके पर भोर से ही स्नान करने वालों स्नानर्थियों की भारी भीड़ रही। सेमराध में तीन स्नान घाट बनाये गये थे जहां पर लोग भोर से ही स्नान करने के लिए जुटे रहे यह सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद रही। भोर से ही कोइरौना प्रभारी निरीक्षक अपने दलबल के साथ मेला क्षेत्र में मुस्तैद रहे। मेले का निरीक्षण करने के लिए भदोही सीडीओ डॉ शिवाकांत द्विवेदी, ज्ञानपुर एसडीएम और सेमराध मेला अधिकारी अरुण गिरी, भदोही के एडिशनल एसपी डॉ तेजवीर सिंह, ज्ञानपुर सीओ चमन सिंह चावड़ा भी पहुंचे, सेमराध मेले में पहुंचे अधिकारीयों ने स्नानर्थियों से बातचीत की और तमाम जानकारी ली। माघी पूर्णिमा के मौके पर विशाल भंडारा का भी आयोजन किया गया जहां पर मेले में आये दर्शनर्थियों और स्नानार्थियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। सेमराध मेले के महंत करुणा शंकर दास महाराज ने मेले को सकुशल संपन्न कराने में अधिकारियों, क्षेत्रीय लोगों, मेला समिति के लोगों, जनप्रतिनिधियों और मीडिया के लोगों का आभार जताया। महाराज ने कहा कि प्रशासन के लोगों का इस बार का सहयोग काफ़ी सराहनीय रहा। मेले के लिए यदि सरकार के तरफ से कोई सहयोग और फण्ड जारी हो जाये तो बेहतर हो। महाराज ने कहा कि माघी पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में लोगों ने स्नान किया।