संदिग्ध हालत में नवविवाहिता का शव फांसी पर झूलता मिला
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रताप तिवारी। संदिग्ध हालत में नवविवाहिता का शव फांसी पर झूलता मिला मायके पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप थाने मे तहरीर देकर कराया मुकदमा दर्ज हरगांव सीतापुर--- हरगांव थानान्तर्गत एक गांव में एक नवविवाहिता नें संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।सूचना पाकर पहुंचे मृतका के पिता ने ससुरालीजनों पर हत्याकर फांसी पर टांगने का आरोप लगाते हुए अतिरिक्त दहेज की मांग करने का भी आरोप लगाया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम उदनापुर कलां निवासी सोनू पुत्र रामजस की 20वर्षीय पत्नी रागिनी देबी की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के अंदर फांसी पर टंगी मिली।ग्रामीणों के व्दारा सूचना पाकर ग्राम कंजा फरीदपुर थाना तालगांव निवासी मृतका के पिता मटरू ने मौके पर पहुंच कर शव को लटकते देखकर ससुरालीजनों पर अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए पुत्री रागिनी को मारकर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाते हुए हरगांव थाने में तहरीर दी है।मृतका रागिनी की शादी जनवरी 2024 में हुई थी।तहरीर में मृतका के पिता मटरू ने पति सोनू पुत्र रामजस ,रामजस पुत्र टेकई, पूर्व बीडीसी रामदत्त के खिलाफ नामजद करते हुए दहेज एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेजा है।