मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस शिकायत निस्तारण पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस शिकायत निस्तारण पर समीक्षा बैठक सम्पन्न

निष्पक्ष जन अवलोकन।कमलेंद्र सिंह(शिवम् सिकरवार) आगरा। मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आईजीआरएस से संबंधित शिकायतों के निस्तारण को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभागवार, तहसीलवार, विकासखंडवार शिकायतों की समीक्षा की गई और उनके निस्तारण की स्थिति पर चर्चा हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद स्तरीय अधिकारी शिकायतों की जांच कर आख्या सहित पोर्टल पर अपलोड करें और शिकायतकर्ता से संवाद स्थापित कर उनकी संतुष्टि सुनिश्चित करें। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के बाद पोर्टल पर फीडबैक दर्ज करने पर विशेष जोर दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने पशु चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि सभी स्थायी एवं अस्थायी गौशालाओं में विद्युत संयोजन की प्रक्रिया पूरी कराएं। साथ ही, सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्र की गौशालाओं के सीसीटीवी फुटेज का नियमित निरीक्षण करने और वहां की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गौशालाओं में हरे चारे की व्यवस्था के लिए चारागाह भूमि को लिंक कराया जाए, जिससे पशुओं को उचित आहार उपलब्ध कराया जा सके। बैठक में सीएम डैशबोर्ड पर जिले की सी, डी और ई श्रेणी की योजनाओं, जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन, निपुण, मिड-डे-मील, छात्रवृत्ति योजना और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे इन योजनाओं में सुधार के लिए कार्ययोजना बनाकर शीघ्र अमल करें। विशेष रूप से, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को शिक्षा विभाग से जुड़ी योजनाओं में सुधार के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रो.) प्रशांत तिवारी, अपर आयुक्त सुरेंद्र यादव, जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, जिला पंचायत राज अधिकारी मनीष कुमार, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नागेंद्र सिंह सहित सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।