महाशिवरात्रि पर हजारो श्रध्दालुओं ने लगाई सूर्यकुंड तीर्थ में डुबकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस रही मुस्तैद

महाशिवरात्रि पर हजारो श्रध्दालुओं ने लगाई सूर्यकुंड तीर्थ में डुबकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस रही मुस्तैद

निष्पक्ष जन अवलोकन। अर्पित कुमार त्रिवेदी। महाशिवरात्रि पर हजारो श्रध्दालुओं ने लगाई सूर्यकुंड तीर्थ में डुबकी सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस रही मुस्तैद हरगांव सीतापुर--- हरगांव के पौराणिक बाबा गौरीशंकर परिसर में स्थित सूर्यकुंड तीर्थ में महाशिवरात्रि के अवसर पर भोर चार बजे से ही हजारों श्रध्दालुओं ने डुबकी लगाकर बाबा गौरीशंकर की पूजा अर्चना कर लोककल्याण व समृध्दि की कामना की।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आदर्श नगर पंचायत हरगांव के कस्बा हरगांव मे स्थित पौराणिक बाबा गौरीशंकर दरबार परिसर में बने सूर्यकुंड तीर्थ में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बुधवार की सुबह चार बजे से ही श्रध्दालुओं ने हजारों की संख्या में डुबकी लगाकर बाबा गौरीशंकर मंदिर में जाकर विधि-विधान पूर्वक पूजन अर्चन कर लोक कल्याण व समृद्धि हेतु कामना की।भोर रात्रि से ही हरगांव पुलिस थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक योगेश कुमार शंखधार अपने महिला व पुरुष पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था संभाले रहे।जिससे कोई अप्रिय घटना घटित होने की सूचना नहीं है।जिससे महापर्व सकुशल निपट गया ।