पालिकाध्यक्ष ने नाले-सड़क निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष ज्ञानदेवी एवं उनके पति ओमप्रकाश सागर ने मंगलवार को नगर के कछला रोड गांधी पार्क के निकट बन रही सड़क एवं बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर बने रहे नाले निर्माण कार्य का निरीक्षण किया और निर्माण की गुणवत्ता परखी। उन्होनें बताया कि नगर के नैथुआ मार्ग एवं गांधी पार्क के सामने पालिका द्वारा 15वें वित्त आयोग से करीब 49 लाख रुपए की धनराशि से सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इन सड़कों के निर्माण होने के बाद नगर एवं क्षेत्र की जनता को जर्जर सड़कों से काफी राहत मिल जाएगी। लंबे समय से दोनों सड़क काफी जर्जर स्थिति थी। जिससे लोगों को इधर से गुजरने में काफी असुविधा होती थी। उन्होनें बताया कि जल निकासी योजना के तहत नगर के बिसौली-कासगंज बाईपास मार्ग पर करीब एक कोरड़ की धनराशि से एक किलोमीटर लंबे नाले का निर्माण आरसीसी के माध्यम से कराया जा रहा है। उक्त नाले का निर्माण होने के बाद मोहल्ला संख्या पांच में होने वाली जलभराव की समस्या से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होनें दोनों निर्माण कार्य की गुणवत्ता को परखा। निर्माण कार्य सही मिलने पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित ठेकेदारों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करने के लिये निर्देशित किया।