धूमधाम से निकाली जाएगी शाही बारात, तैयारियां शुरु
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। नगर की श्री महाकाल बाबा सेवा समिति के तत्वावधान में शाही बारात एवं शिव विवाह महोत्सव भव्य रूप से मनाने की तैयारियां यहां शुरु हो गई है। समिति के प्रवक्ता लवकुमार वार्ष्णेय एवं अनुभव वार्ष्णेय ने बताया कि तीन दिवसीय आयोजन के तहत विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 24 फरवरी को हल्दी एवं श्रृंगार कार्यक्रम शाम चार बजे से शिव शक्ति भवन मंदिर परिसर में होगा। 25 फरवरी को बाबा महाकाल का रुद्राभिषेक शाम छह बजे से किया जाएगा। 26 फरवरी को प्रातः 10 बजे बाबा महाकाल की शाही बारात नगर के सम्राट अशोक चौक, अंबियापुर से बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से निकलेगी। उसी दिन शाम को पांच बजे बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार, छह बजे शिव विवाह एवं रात्रि नौ बजे भव्य आतिशबाजी होगी।