पर्यावरण मित्र देव ठाकुर के जन्मदिन पर पौधे लगाकर बुजुर्गों को बाटें कंवल व रजाइयां
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन । प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ):-बिसौली बिल्सी रोड स्थित श्री 1008 पदमप्रभु दिगंबर जैन मन्दिर पदमांचल पर आज पर्यावरण मित्र देव ठाकुर के जन्मदिन के मौके पर पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवं कंबल वितरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी बिल्सी रिपुदमन सिंह रहे एवं विशिष्ट अतिथि कोतवाल बिल्सी राजेन्द्र सिंह पुंडीर रहे मुख्य अतिथि एस.डी.एम रिपुदमन सिंह ने कहा कि अपने प्रत्येक शुभ अवसर पर सभी लोगों को एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए जिससे उस पल की यादगार व पर्यावरण संरक्षण भी हो सके । उन्होंने क्षेत्र के 60 से अधिक बुजुर्ग व महिलाओं को कंबल वितरण भी किया विशिष्ट अतिथि कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर ने कहा कि हम सभी को समय समय पर जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहना चाहिए, पर्यावरण संरक्षण के लिए समय रहते पौधारोपण करते रहना चाहिए व दूसरों को भी जागरूक करते रहना चाहिए इस मौके पर पर्यावरण मित्र देव ठाकुर द्वारा पदमांचल मन्दिर पर आए सभी बृद्धजनों को जलपान कराया गया व उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया ।इस मौके पर संस्था के संस्थापक प्रशांत जैन,संरक्षक मृगांक जैन,पीयूष वार्ष्णेय,अनुज वार्ष्णेय,वंश गिरी ,डॉ नीरज अग्निहोत्री ,एड शाहनवाज अल्वी आदि लोग मौजूद रहे ।।