मारपीट की घटना में दो महिलाओ समेत तीन घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़नौमी में सोमवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों में कहासुनी होने के बाद मारपीट हो गई। जिसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी बिल्सी भेजा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पीड़ित जितेंद्र कुमार सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया जमीनी विवाद को लेकर उनके परिवार के ही सूरजपाल पुत्र शिशुपाल सिंह के साथ कहासुनी होने के बाद मारपीट करने पर उतारु हो गए। मारपीट देख उनकी माता मीरा देवी पत्नी अवधेश सिंह और नीरा देवी पत्नी राकेश सिंह वहां पहुंच गई। उन्होंने झगडे का बीच बचाव किया। बीच बचाव में लोगों ने उनके साथ भी मारपीट कर दी। मारपीट में मीरा, नीरा और सूरजपाल घायल हो गए। इसके बाद घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।