टाउन हॉल लाइब्रेरी का सौंदर्यीकरण एवं बुक बैंक की स्थापना जिलाधिकारी द्वारा किया गया
निष्पक्ष जन अवलोकन। मनीष सिंह जादौन उरई (जालौन)टाउन हॉल ट्रस्ट के अंतर्गत संचालित लाइब्रेरी में बुक बैंक एवं हस्त निर्मित कागज कन्वर्जन सेंटर का सौंदर्यीकरण जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराना और स्थानीय कला को बढ़ावा देना है। टाउन हॉल लाइब्रेरी में प्रतिदिन 100 से अधिक छात्र-छात्राएं विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आते हैं। अब उन्हें बुक बैंक के माध्यम से उपयोगी पुस्तकें निःशुल्क मिलेंगी। इसके अतिरिक्त, लाइब्रेरी में वाई-फाई सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, जिससे छात्रों को डिजिटल संसाधनों तक आसान पहुंच मिलेगी। कालपी हस्त निर्मित कागज कन्वर्जन सेंटर की स्थापना टाउन हॉल परिसर में "कालपी हस्त निर्मित कागज कन्वर्जन सेंटर" भी स्थापित किया गया है। यह केंद्र स्थानीय हस्त निर्मित कागज से कलात्मक वस्तुएं बनाने का प्रशिक्षण देगा। जिलाधिकारी के प्रयासों से पहला केंद्र स्थापित किया गया है। गौरतलब है कि "एक जनपद, एक उत्पाद" योजना के अंतर्गत कालपी के हस्त निर्मित कागज को शामिल किया गया है और इसे जीआई टैग भी प्राप्त हो चुका है। इस कन्वर्जन सेंटर का मुख्य उद्देश्य जिले के प्रतिभाशाली छात्रों को कलात्मक वस्तुएं बनाना सिखाकर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, रोहित विनायक, आलोक गुप्ता, डॉ. सुभाष गुप्ता, अखिलेश कौशल, विजय गुप्ता, राघवेंद्र गुप्ता, डॉ. सुमिति श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, साक्षी शुक्ला, किरन प्रजापति सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।