चित्रकूट पुलिस ने 01 वांछित व 14 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

चित्रकूट पुलिस ने 01 वांछित व 14 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।
चित्रकूट पुलिस ने 01 वांछित व 14 वारंटी अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। चित्रकूट।पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारंटी या व्यक्ति की गिरफ्तारी हेतु चलाया जाए अभियान के क्रम में चित्रकूट पुलिस द्वारा ने 1 वांछित व 14 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। (1). उ0नि0 वंश नारायण सिंह व आरक्षी सोनपाल थाना मऊ द्वारा एसटी नं0 41/19 धारा 323,504,506 भादवि0 के आरोपी अभियुक्त शिव शंकर पुत्र खुन्नीलाल निवासी टिकरा टोला कस्बा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (2). वरिष्ठ उ0नि0 सूबेदार बिंद व आरक्षी पंकज राय थाना मऊ द्वारा परिवाद संख्या 939/13 धारा 323,504,506 भादवि0 के आरोपी अभियुक्त जितेंद्र पुत्र बब्बू निवासी बियावल टेंपो स्टैंड कस्बा मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (3). उ0नि0 अनूप शुक्ल व आरक्षी अभिषेक कुमार वर्मा थाना मऊ द्वारा परिवार संख्या 673/023 धारा 138 एनआई एक्ट के वारंटी अभियुक्त गेंदेलाल पुत्र सूरज बली केवट निवासी बरवार थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (4)उ0नि0 मुन्नीलाल व आरक्षी राकेश कुमार आरक्षी शुभम त्रिपाठी द्वारा परिवाद संख्या 143/19 धारा 323,504,506 व 3(1) द एससी एसटी एक्ट के वारंटी अभियुक्त नीरज तिवारी पुत्र ललित तिवारी निवासी गोली का डेरा बेल्हा मजरा बरियारी कला थाना मऊ जनपद चित्रकूट 2. एसटी नंबर 144/ 15 धारा 353,389,411 भादवि0 व 4/21 खान खनिज अधिनियम के वारंटी अभियुक्त फूलचंद पुत्र चनकु रैदास निवासी छिबलाहा थाना मऊ जनपद चित्रकूट 3. एसटी नंबर 160/2010 धारा 353,504,506 भादवि के वारंटी अभियुक्त बब्बू पुत्र गोपाल केवट निवासी टिटिहरा मजरा कोटरा खम्मा थाना मऊ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (4). उ0नि0 अरविंद कुमार पाण्डेय व आरक्षी मुकद्दर,आरक्षी नागेश कुमार गुप्ता थाना सरधुवा द्वारा मु0अ0सं0104/12 धारा 498 ए,323,506 भादवि के वारंटी अभियुक्त 1.मनोज पुत्र लक्ष्मी 2. विनोद कुमार पुत्र लक्ष्मी निवासी गाना ग्राम बरद्वारा थाना सरधुवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (5). उ0नि0 इमरान खान व आरक्षी राहुल यादव थाना राजापुर द्वारा मुकदमा नंबर 1294/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के वारंटी अभियुक्त मिथिलेश पुत्र सवाल दास निवासी ग्राम खटवारा थाना राजापुर जनपद चित्रकूट व मुकदमा नंबर 1395/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम के वारंटी अभियुक्त हनुमानदीन सोनी पुत्र माताबदल निवासी मोहल्ला सोनरहटी कस्बा व थाना राजापुर जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (6). उ0नि0 कौशल सिंह व पीआरडी जानकी शरण कोतवाली कर्वी द्वारा मु0सं0 816/19 धारा 308,323 ,504,506 भादवि के वारंटी 1. अभियुक्त विकास उर्फ सोनू पुत्र हरिशंकर निवासी गर्गन टोला तरौंहा कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट 2. लवलेश यादव पुत्र नत्थू यादव निवासी सीताराम डॉक्टर के सामने पुरानी बाजार कोतवाली कर विजन पर चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (7). उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी,उ0नि0 कृष्ण कुमार राय मय हमराह मुख्य आरक्षी आदित्य कुमार व आरक्षी उपेन्द्र कुमार थाना बरगढ़ द्वारा मु0अ0सं0 99/019 धारा 147,148,149,323,504,506 आईपीसी के वारंटी अभियुक्त शिबवावू कोल पुत्र कैरा कोल निवासी सुचेता कॉलोनी थाना बरगढ़ जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (8). उ0नि0 हारुन रसीद मय हमराह आरक्षी सतीश कुमार थाना बहिलपुरवा द्वारा मु0अ0सं0 61/25 धारा 85,80(2) बीएनएस के वांछित अभियुक्त कौशल किशोर पुत्र चुनवाद पटेल निवासी रुकमाबुजुर्ग थाना बहिलपुरवा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया। (9). प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ल ,उ0नि0 अखिलेश यादव,उ0नि0 दिनेश कुमार पाण्डेय मय हमराह आरक्षी बब्बूराजा , आरक्षी चालक राघवेन्द्र थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट द्वारा मु0अ0सं0 512/19 धारा 323,325,504 आईपीसी के वारंटी सन्तू पुत्र रामनिहोरे निवासी गुहाई का पुरवा थाना रैपुरा जनपद चित्रकूट को गिरफ्तार किया गया।