हाइवे पर बाइक-टेंपू की भिड़त, छात्रा समेत दो घायल
निष्पक्ष जन अवलोकन
निष्पक्ष जन अवलोकन। प्रशांत जैन। बिल्सी(बदायूँ)। बिजनौर-बदायूं हाइवे पर स्थित नरैनी चौराहे के निकट शनिवार की दोपहर एक बाइक और टेंपू की भिड़त हो गई। जिसमें टेंपू में सवार एक छात्रा और बाइक सवार युवक घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए नगर के सीएचसी लाया गया। जहां दोनों का उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस घटना के बाद जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के गांव खितौरा निवासी छात्रा राखी पुत्री अमर सिंह नरैनी चौराहे से एक टेंपू बैठ कर बिल्सी के महाराणा प्रताप राजकीय पीजी कालेज में पढ़ने के लिए आ रही थी। जैसे ही उनका टेंपू नरैनी से बिल्सी की ओर बढ़ा, तभी टेंपू चालक ने अचानक से ब्रेक मार कर बीच सड़क पर रोक दिया। इतने में पीछे से गति से गंधरौली गांव से बिल्सी आ रहे रतनेश कुमार पुत्र हरपाल की बाइक टेंपू से भिड़ गई। जिससे राखी और बाइक सवार रतनेश इस हादसे में घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिस उन्हे इलाज के लिए सीएचसी लेकर आई। जहां उनकी चिकित्सा करने के बाद घर भेज दिया। वहीं घटना के बाद थाना पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।