सीसीटीवी कैमरा से मेला की आरपीएफ कर रही निगरानी
निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया ब्यूरो चीफ। चित्रकूट । कुंभ मेला और माघी पूर्णिमा सहित विभिन्न विशेष स्नान पर्वों पर धार्मिक नगरी चित्रकूट में आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा व्यवस्था चौकस रखने के लिए रेल सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क है । सुरक्षा व्यवस्था को लेकर रेल प्रशासन द्वारा भारी मात्रा में बाहरी फोर्स भी चित्रकूट में तैनात किया गया है । यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है पूरे रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर चप्पे-चप्पे पर आरपीफ के जवान मुस्तैद नजर आ रहे हैं । माघी पूर्णिमा मेला व्यवस्थाओं को देखने के लिए जब हमारे संवाददाता ने चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का भ्रमण किया । उस समय कंट्रोल रूम में आरपीएफ के उप निरीक्षक ओमप्रकाश मौर्य सीसीटीवी स्क्रीन पर मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी कर रहे थे, उसी समय आगरा से हावड़ा को जाने वाली चंबल एक्सप्रेस स्टेशन पर खड़ी हुई देखा गया कि हर बोगी के सामने एक आरपीफ और जीआरपी का जवान यात्रियों को सुविधा पूर्वक उतारते और ट्रेन में चढ़ाने का काम कर रहे थे वहीं वहीं कुछ जवान वृद्धजनों को ट्रेन पर चढ़ाने उतारने का सराहनीय सेवा करने में लगे थे। न्यूजलपाईगुड़ी पश्चिम बंगाल आरपीएफ कंपनी से आए जवान शिवाकांत विश्वकर्मा स्टेशन पर अनाउंसमेंट कर मेला को व्यवस्थित करने और यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में जुटे थे।आरपीएफ और जीआरपी की सतर्कता देखने को मिली जो बेहद सराहनीय कहीं जा सकती है आरपीएफ की ड्यूटी पर मुस्तैद जवानों ने बताया कि वह यहां पर 26 दिसंबर को ड्यूटी ज्वाइन किया था, पौष पूर्णिमा,मकर संक्रांति मौनी अमावस्या बसंत पंचमी व माघी पूर्णिमा आदि प्रमुख पर्वों मे ड्यूटी किया अभी उनकी ड्यूटी यहां पर शायद 5 मार्च तक रहेगी ।जब तक महाकुंभ मेला पूरी तरह समाप्त नहीं हो जाता उनकी ड्यूटी यहां रहेगी। जो भी श्रद्धालु महाकुंभ प्रयागराज पहुंचते हैं वह चित्रकूट महा मंदाकिनी में डुबकी लगाने और कामदगिरि की परिक्रमा करने जरूर आते हैं यही वजह है कि प्रयागराज की तरह चित्रकूट में भी भारी भीड़ लगातार बनी हुई है यहां इस कदर श्रद्धालुओं की भीड़ आ रही है कि वाहनों की अधिकता के कारण जाम की स्थिति रहती है वाहन रेंगते नजर आते हैं जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी अधिकारी मेला को नियंत्रित करने में रात दिन लगे हुए हैं यही वजह है कि जनपद में अभी कोई अपनी घटना घटित नहीं हुई है सबसे काबिले तारीफ तो रेलवे स्टेशन में है कि कोई भी घटना नहीं हुई यहां तक की कोई भी चोरी की घटना भी स्टेशन में घटित नहीं हुई यह सब आरपीएफ और जीआरपी के जवानों की मुस्तैदी का ही प्रतिफल है।