सहायक निदेशक (माध्यमिक) के नेतृत्व में प्रदेश स्तरीय टीम ने पीएम श्री विद्यालय कछार पुरवा का किया निरीक्षण।

निष्पक्ष जन अवलोकन। । शिवसंपत करवरिया। शिक्षक लगन से करें कार्य तभी होगा बच्चों का सार्वभौमिक विकास: मनोज वर्मा चित्रकूट। उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देशन में जनपद चित्रकूट में बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित विद्यालयों के साथ-साथ पीएम श्री विद्यालयों की आल ओवर जांच प्रदेश स्तरीय अधिकारियों की टीम ने निरीक्षण किया । निरीक्षण टीम के मनोज कुमार वर्मा सहायक शिक्षा निदेशक( माध्यमिक ) एवं राजेश कुमार कांतिलाल अरविंद कुमार लाल साहब सिंह के निर्देशन में पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया जिसमें उन्होंने बिंदुवार जांच किया जिसमें 19 पैरामीटर निपुण लक्ष्य दिव्यांग शौंचालय, निर्माण कार्य एक्सपोजर विजिट टिंवगगईग प्रोग्राम स्कूल चलो अभियान नव प्रवेश डिजिटल प्रवेश पंजिका डीबीटी लर्निंग बाय डूइंग पाठ्य पुस्तक वितरण , कंपोजिट ग्रांट विद्यालय में 19 पैरामीटर से मूलभूत अवस्थापना कक्षा से 6 से 8 तक फर्नीचर तथा कक्षा तीन से पांच तक फर्नीचर विद्यालय में स्वीकृत निर्माण कार्य आईसीटी लैब स्मार्ट क्लास की स्थापना संकुल बैठक रेमेडियल शिक्षण कार्य का संचालन की स्थिति खेलकूद सामग्री की स्थिति लाइब्रेरी बुक्स एनबीटी नई दिल्ली की पुस्तक आपूर्ति , बाल मैट्रिक फर्नीचर नल जल व्यवस्था , विद्यालय भवन का परिवेश , साफ सफाई, शौंचालय चाहार दिवारी मुख्य गेट दिव्यांग शौंचालय पंखे ट्यूबलाइट प्रबंध समिति की नियमित बैठक गणित किट विज्ञान किट किचन गार्डन समय सारणी हेतु कक्षाएं पाठ योजना बच्चों का साप्ताहिक टेस्ट मासिक टेस्ट शिक्षकों द्वारा लिखित अथवा मौखिक टेस्ट लिया जा रहा है कि नहीं लिया जा रहा , इन सब का सहायक निदेशक ने सघन निरीक्षण किया। इसी के साथ उन्होंने विद्यालय में मध्यान्ह भोजन चखा तथा एमडीएम की गुणवत्ता को परखा। स्वादिष्ट भोजन की गुणवत्ता में उन्होंने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रचना यादव को बधाई दी कि आप इतना स्वच्छ और सुंदर भोजन बनवा रही हैं। शासन प्रशासन इसी तरह विद्यालय में गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए शैक्षिक माहौल, अध्यापकों का आपसी सामंजस्य चाहता है, जिससे हमारे बच्चे भी अन्य स्कूलों की भांति बेहतर बनें, शिक्षा के क्षेत्र में बेसिक शिक्षा विभाग का नाम रोशन करें। सहायक निदेशक ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका रचना यादव से पूंछा की आप ऐसा कौन सा कार्य किए हैं जिससे आपके यहां उपस्थिति और बच्चों का नामांकन दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है उन्होंने बड़ी शालीनता से जवाब देते हुए कहा कि हमारा स्टाफ अभिभावकों के घर-घर जाकर प्राइवेट शिक्षकों की तरह बच्चों तथा अभिभावकों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट करता है तथा उनकी समस्याओं को दूर करता है। उन्होंने इस कार्य के लिए बधाई दी । सहायक निदेशक ने स्वयं जाकर कक्षा 8 में अंग्रेजी कक्षा 7 में गणित कक्षा 4 में विज्ञान तथा कक्षा तीन में सामाजिक विषय के ज्ञान को परखा जिसमें समस्त बच्चों ने उनके उत्तर दिए जिससे वह काफी प्रसन्न रहे। सहायक निदेशक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय में भोजन मंत्र के बाद भोजन करने को जनपद में अच्छा बताया। इस मौके पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीके शर्मा खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय शशांक शेखर शुक्ला, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका रचना यादव विद्यासागर सिंह सुशीला पांडेय ममता देवी रंजना चंदेल सोनू गौतम गरिमा सिंह दीपा देवी गीतांजलि सिंह सियाराम सिंह सरला देवी सुनीता देवी आदि मौजूद रहे।