मनरेगा में धांधली की शिकायत जांच संग होगी रिकवरी

मनरेगा में धांधली की शिकायत जांच संग होगी रिकवरी

निष्पक्ष जन अवलोकन। बदरूजमा चौधरी। बलरामपुर गैसड़ी विकासखंड की ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत कराई जा रही है कार्य में धांधली की किया जाने की शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की है । कहीं फोटो से फोटो खींचकर श्रमिक की हाजिरी लगाई जा रही है तो कही एक फोटो की को कई बार पोर्टल पर अपलोड कर हाजिरी लगाने का काम हो रहा है । ग्रामीणों का आरोप है की श्रमिकों की इन दिन मनरेगा योजना में जिम्मेदारों की साठगांठ से जमकर बंदरबट कर रहे हैं। ग्राम पंचायत रामवापुर थारू दूसरा ग्राम पंचायत रनियापुर तीसरा ग्राम पंचायत जानकी नगर चौथा ग्राम पंचायत बिश्रामपुर पाचवा ग्राम पंचायत बखर कोटवा में मनरेगा योजना के तहत कराई जा रहे हैं विकास कार्यों में श्रमिकों की हाजिरी में हेरा फेरी की जा रही है। यह भी आरोप है कि मनरेगा पोर्टल पर हाजिरी है तो श्रमिकों की फोटो को फोटो से अपलोड किया जा रहा है तो कहीं एक एक ही श्रमिकों की फोटो को कई मास्टर रोल पर भी अपलोड फर्जीवाड़ा किया गया है। इसका मनरेगा पोर्टल खुद गवाही देती नजर आ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि महा अप्रैल में मनरेगा पोर्टल पर लगाए गए फोटो को बार-बार मनरेगा पोर्टल पर अपलोड कर दिया जा रहा है। बलरामपुर पीडीसी अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि जांच करवाएंगे जांच में यदि आरोप सही पाया गया तो रिकवरी होगी।