मानवता की मिसाल: सिंगरौली पुलिस के आरक्षकों ने घायल व्यक्तियों को पहुँचाया अस्पताल, ₹2.40 लाख की नकदी और वाहन सुरक्षित लौटाया

निष्पक्ष जान अवलोकन! सोनू वर्मा! सिंगरौली/ जिले के चितरंगी थाना में पदस्थ आरक्षक सुभाष पाल और सुदर्शन चौहान ने कर्तव्यनिष्ठा और मानवीय संवेदनाओं की एक मिसाल पेश की। दिनांक 4 जुलाई 2025 को शासकीय कार्य से बैढ़न से लौटते समय दोनों आरक्षक झगरौहा-नौगई मार्ग पर एक सड़क दुर्घटना के दौरान दो घायल व्यक्तियों को लहूलुहान अवस्था में देखकर तुरंत सहायता के लिए आगे आए। घायलों में भैयालाल सिंह गोंड और एक अन्य व्यक्ति शामिल थे, जिन्हें आरक्षकों ने बिना समय गंवाए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चितरंगी में भर्ती कराया। दुर्घटनास्थल से एक मोटरसाइकिल और ₹2,40,000 नकद राशि बरामद की गई, जिसे दोनों पुलिसकर्मियों ने पूरी ईमानदारी के साथ सुरक्षित रूप से थाना चितरंगी लाकर जमा किया। आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को, घायल के स्वस्थ होने के पश्चात उक्त नकदी और वाहन परिजनों की उपस्थिति में थाना चितरंगी पुलिस द्वारा सौंप दिया गया। इस सराहनीय कार्य के लिए घायल व्यक्तियों और उनके परिजनों ने आरक्षकों का आभार जताया। क्षेत्र की जनता ने भी आरक्षक सुभाष पाल और सुदर्शन चौहान की ईमानदारी, तत्परता और संवेदनशीलता की भूरि-भूरि प्रशंसा की।